http://www.fliqi.com/gkMatthias Muller is appointed as CEO of Volkswagen Group
मथायस मुलर को फॉक्स वेगन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया
Matthias Muller was appointed as the Chief Executive Officer of Volkswagen Group.
He replaced Martin Winterkorn who resigned following the revelation that the German carmaker manipulated US diesel car emissions tests.
He is currently Chairman of Porsche AG of the Group and a board member of Volkswagen AG.
गुजरात के एंटी टेरर बिल को केन्द्र की मंजूरी
केन्द्र सरकार ने विवादों में घिरे गुजरात कंट्रोल ऑफ टेररिजम एंड ऑर्गनाइज्ड क्राइम (जीसीटीओसी) बिल पर अध्यादेश लाने का रास्ता साफ कर दिया है। पूर्व की संप्रग सरकार गुजरात सरकार की ओर से पारित इस विधेयक को तीन बार खारिज कर चुकी है।
यह विधेयक वर्ष 2001 में गुजरात सरकार ने तब पारित किया था, जब नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे। इसके कई प्रावधानों को लेकर पूर्ववर्ती संप्रग सरकार को आपत्ति थी।
हरियाणा सरकार द्वारा विश्व युद्ध में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन में वृद्धि
हरियाणा सरकार ने विश्व युद्ध-I एवं विश्व युद्ध-II में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों अथवा सैनिकों की विधवाओं को मिलने वाली पेंशन में डेढ़ गुना वृद्धि की घोषणा की| पेंशन में 1500 रुपये की वृद्धि की गयी है|
वित्त मंत्रालय ने पेंशन बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की| यह निर्णय लिया गया कि पहले और दूसरे विश्व युद्ध में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को 4500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी| इससे पहले प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन दी जाती थी|