3 October 2015 Daily GK Update Hindi & English
Sania Mirza-Martina Hingis win Wuhan Open title
Ace Indian tennis star Sania Mirza continued her superb run with Swiss partner Martina Hingis as the duo clinched its seventh title together by winning the Wuhan Open women’s doubles trophy on Saturday.
सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने जीता वुहान ओपन डब्ल्यूटीए खिताब
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्तिना हिंगिस ने मिलकर वुहान ओपन महिला युगल ट्राफी जीत ली जो उनका साथ में सातवां खिताब है।
शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रोमानिया की इरिना, कामेलिया बेगू और मोनिका निकुलेस्कू को 6-2, 6-3 से मात दी।
Dr Anup K Pujari got additional charge as CMD of Steel Authority of India Limited assumed
Dr Anup K Pujari assumed additional charge as the Chairman and Managing Director of Steel Authority of India Limited (SAIL).
Currently, he is the Secretary, Government of India, Ministry of Micro, Small and Medium Enterprise (MSME).
डॉ अनूप के पुजारी स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त
डॉ अनूप के पुजारी ने स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है|
इससे पहले वे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), भारत सरकार, में बतौर सचिव नियुक्त थे|
Sarat Kumar Acharya has assumed office as CMD of Neyveli Lignite Corporation Limited
Sarat Kumar Acharya assumed office as Chairman and Managing Director of Neyveli Lignite Corporation Limited (NLC).
He has replaced B Surender Mohan who renouncce the office on 30th September 2015 on his superannuation.
Prior to this, Acharya was the Director (Human Resource) in NLC.
सरत कुमार आचार्य ने एनएलसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पद ग्रहण किया
सरत कुमार आचार्य ने नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है| वर्तमान पदभार संभालने से पहले वे एनएलसी में निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में कार्यरत थे| वे बी सुरेन्द्र मोहन का स्थान लेंगे जो 30 सितंबर 2015 को सेवानिवृत हुए हैं|
E-FIR system launched in Odisha
Nearly fifteen months after dry run, the Odisha police launched its ambitious ‘e-FIR’ system under the Centre-sponsored Crime and Criminal Tracking Network and Systems (CCTNS) project.
Chief minister Naveen Patnaik inaugurated the system, which enables tech-savvy people to send their complaints to police in all districts through online.
ई-प्राथमिकी सिस्टम ओडिशा में शुरू हुआ
लगभग पंद्रह महीनों के बाद, ओडिशा पुलिस ने केंद्र प्रायोजित क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) परियोजना के तहत अपनी महत्वाकांक्षी ‘ई-एफआईआर’ प्रणाली का शुभारंभ किया।
Udaipur filed by the sirens ‘Limca Book Ricoders’ name
उदयपुर की जलपरियों ने दर्ज कराया ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉडर्स’ में नाम
उदयपुर की ख्यातनाम तैराक मां-बेटी लीना शर्मा एवं भक्ति शर्मा द्वारा इंग्लिश चैनल पार करने के कारनामे को ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस’ में दर्ज किया गया है|
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैराकी में कई रिकॉर्ड बनाने वाली उदयपुर की ख्यातनाम तैराक मां-बेटी लीना शर्मा एवं भक्ति शर्मा द्वारा इंग्लिश चैनल पार करने के कारनामे को ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस’ में दर्ज किया गया है| ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस’ के प्रमाण पत्र के अनुसार इंग्लिश चैनल पार कर दोनों ऐसा करने वाली दुनिया की पहली मां-बेटी बन गई हैं|