
CG Board Result छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CHHATTISGARH BOARD OF SECONDARY EDUCATION ) द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं कक्षा के रिजल्ट बहोत जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार 10वीं 12वीं के रिजल्ट एक साथ आने की संभावना है यह रिजल्ट मई की पहला सप्ताह में आ सकता है क्योकि जैसा आप जानते है छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड eaxm के 1 महीना बाद रिजल्ट घोषित करता है और इस बार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एग्जाम 25 मार्च को सामप्त हो गया था इस मुताबिक यह रिजल्ट मई के प्रथम सप्ताह में आने की पूरी सम्भावना है इस बार के आयोजित cg board exam में लगभग 2 लाख 93 हजार 425 12वीं कक्षा छात्रों ने आवेदन किया है सीजी बोर्ड परीक्षा में इस बार 10वीं 12वीं कक्षा में 7.56 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं।
CG Board Result 2022 Overview
नाम | CG Board Result |
कुल छात्र | 7.56 लाख |
पोस्ट का प्रकार | सरकारी परिणाम |
परीक्षा तिथियां | 3 मार्च 2022 से 23 मार्च 2022 |
CG बोर्ड 10 वीं का परिणाम 2022 दिनांक | मई के पहला सप्ताह (expected ) |
CG बोर्ड 12 वीं का परिणाम 2022 दिनांक | मई के पहला सप्ताह (expected ) |
सत्र | 2022-23 |
एमपीबीएसई परिणाम पोर्टल | https://cgbse.nic.in |
CG Board Result
- छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले छात्र छात्राओं को इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in पर जाना होगा।
- फिर आप इस वेबसाइट के होमपेज में पहुंच जाओगे ।

- उसके बाद आपको “अंकसूची का प्रतिपर्ण ऑनलाइन” पे क्लिक करना होगा
- यह आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हो ।

CG Board Result कब घोषित किया जाना है?
इस बार के CHHATTISGARH BOARD कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट के परिणाम मई के पहले सप्ताह में देखने को मिल जायेंगे।
CG Board के लिए पासिंग मार्क्स क्या है?
सीजी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में पास होने 25 नंबर जरूरी इनमें से 23 नंबर असाइनमेंट के मिलेंगे।