X
  • On 10th March 2016
Categories: Important GK Notes

Important Facts Related to Start Up India Campaign

Important Facts Related to Start Up India Campaign

स्टार्ट अप इंडिया की प्रमुख बातें

Addressing the first conference of start-up entrepreneurs, Modi announced an action plan to boost such ventures which are seen as key to employment generation and wealth creation. In order to provide funding support to startups, the government will set up a fund with an initial corpus of Rs 2,500 crore and a total corpus of Rs 10,000 crore over four years. The fund would be managed by private professionals drawn from the industry while LIC will be a co-investor in the fund.

!!! Latest Govt Jobs 2016
 

!!! Free Mock test for All Exam
 

!!! Important Study Notes for All Exam
 

Important Facts Related to Start Up India

  • Compliance regime based on self certification
  • Startup India hub
  • Simplifying the startup process
  • Patent protection
  • Funds of funds with a corpus of Rs 10,000 crore
  • Credit Guarantee Fund
  • Exemption from Capital Gains Tax
  • Tax exemption for startups
  • Tax exemption on investments above Fair Market Value
  • Startup fests
  • Launch of Atal Innovation Mission
  • Setting up of 35 new incubators in institutions
  • Setting up of 7 new research parks
  • Innovation focused programmes for students
  • Promote entrepreneurship in biotechnology
  • Panel of facilitators to provide legal support and assist in filing of patent application
  • 80% rebate on filing patent applications by startups
  • Relaxed norms of public procurement for startups
  • Faster exits for startups

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को स्टार्ट अप इंडिया की शुरुआत की है। जानते हैं इसकी प्रमुख बातें:…….

  • स्टार्ट अप के लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन सिस्टम रहेगा। यानी तीन साल तक इंस्पेक्शन के लिए कोई सरकारी अधिकारी नहीं आएगा।
  • स्टार्ट अप के लिए ऐप्लीकेशन और वेब पोर्टल शुरू किया जा रहा है। इसमें एक साधारण फॉर्म होगा जिससे रजिस्ट्रेशन आसान बनेगा।
  • स्टार्ट अप के पेटेंट ऐप्लीकेशन जमा करने की फीस में 80 प्रतिशत की कटौती।
  • स्टार्ट अप के लिए एग्जिट की व्यवस्था भी बनेगी। 90 दिनों के भीतर आसान और तेज एग्जिट व्यवस्था शुरू की जाएगी।
  • स्टार्ट अप एग्जिट व्यवस्था के लिए संसद में बिल भी लाया जाएगा।
  • अपनी संपति बेचकर स्टार्ट अप में पैसा लगाए तो उसे छूट मिलेगी।
  • तीन साल तक स्टार्ट अप में टैक्स छूट मिलेगी।
  • इनोवेशन को राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड देने का विचार चल रहा है।
  • पीपीपी मॉडल भी इसमें शामिल किए गए हैं।
  • बायोटेक्नॉलोजी को बढ़ावा देने की जरूरत है। 7 नए रिसर्च सेंटर्स शुरू करने की तैयारी है जिसके लिए सरकार 100 करोड़ देगी।
  • महिलाओं को स्टार्ट अप के लिए विशेष व्यवस्था।
  • स्टार्ट अप की जरूरतों को पूरा करने के लिए 10 हजार करोड़ का फंड ऑफ फंड बनाया जाएगा।
  • स्टार्ट अप्स के लिए क्रेडिट गारंटी फंड लेकर आएंगे।
  • स्टार्ट अप शुरू करने वालों को कैपिटल गेन टैक्स की छूट मिलेगी।
  • अटल इनावेशन मिशन की स्थापना की जाएगी जिसका उद्देश्य प्रतिभा को बढ़ावा देना।
  • इन्क्यूबेशन को बढ़ावा दिया जाएगा देना और उन्हें मजबूत किया जाएगा।
  • छात्रों के लिए इनोवेशन के कोर्स शुरू किए जाएंगे और 5 लाख स्कूलों में 10 लाख बच्चों पर फोकस कर इसे बढ़ावा दिया जाएगा।
  • इन्क्यूबेटर ग्रैड चैलेंज जिसमें सरकार 10 ऐसे इन्क्यूबेटर की पहचान करेगी जिनमें वर्ल्ड क्लास बनने की क्षमता है उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी

Important question related to RPSC UPSC Exams

  • सोडियम मेटल को किस के अंदर रखा जाता है—-किरोसीन
  • इंडियन मिलिट्री अकेडमी कहाँ पर स्थित है—————–देहरादून ।
  • कार्बन डाई ऑक्साइड की खोज किसने की थी————-जोज़फ़ ब्लैक ।
  • नल सरोवर बर्ड सेंट्यूरी कहाँ पर स्थित है——————गुजरात
  • यूनाइटिड नेशन फ्लैग का रंग क्या है————————-नीला
  • यू. एन. यूनिवर्सिटी फॉर पीस कहाँ पर स्थित है———कॉस्टारिका ।
  • रूबल किस देश की मुद्रा है———————————– रूस
  • यू. एन. की कौन सी एजेंसी बच्चों के लिए काम करती है——-यूनिसेफ ।
  • विश्व का सबसे गरीब देश कौन सा है——-भूटान
  • डब्ल्यू. टी. ओ. का मुख्यालय कहाँ स्थित है——-जेनेवा में (स्वीज़रलेंड
  • बैटरी की खोज किसने की थी————————–अलेजेंड्रा वोल्टा ।
  • कोणार्क का मंदिर किसने बनवाया था——————नर्सिम्हा-I
  • गीता रहस्य के रचयिता कौन हैं———————-बी. जी. तिलक
  • बच्चा दत्तक ग्रहण अवकाश से संबंधित नियम है- 103 ख
  • संपूर्ण सेवाकाल में कितने माह का अध्ययन अवकाश मिलता है- 24 माह का
  • चिकित्सालय अवकाश संबधित है- नियम 105 से
  • वैदेशिक सेवा अध्याय- 13
  • वैदेशिक सेवा में प्रथमतः नियुक्ति होगी – 1 वर्ष हेतु
  • पेंशन अंश्दान की बकाया राशि पर ब्याज दिया जायेगा – 1 प्रतिशत प्रतिमाह
  • राष्टिय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है- 24 दिसंबर
  • संगठन की एकता के सिद्वांत का अर्थ है- एक ही अधिकारी से आदेश प्राप्त करना
  • वैज्ञानिक प्रबंधन के जनक है- डब्लू टेलर
  • अनुशासन संहिता कब से लागू हुई – 1958
  • उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम किस वर्ष का है- 1986
  • उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम किस धारा का है-6

 


यहाँ क्लिक करें—राजस्थान इतिहास और राजनीति विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रशन आगामी परीक्षाओ के लिए (5 दिसंबर को अपडेट किया है)

यहाँ क्लिक करें:-राजस्थान की जनगणना लिंगानुपात और साक्षरता जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

Click here for:- राजस्थान सरकारी नौकरियो के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्‍न (हिन्दी मे)

Click here for:– राजस्थान सरकारी नौकरियो के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्‍न (हिन्दी मे) भाग 2

Click here for:– राजस्थान सरकारी नौकरियो के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रशन (हिन्दी मे) भाग 3

यहाँ क्लिक करें:-राजस्थान की खनिज संपदा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रशनो लिए यहाँ क्लिक करें (हिन्दी मे)

यहाँ क्लिक करें: राजस्थान जी के महत्वपूर्ण प्रशनो के लिए यहाँ क्लिक करें (हिन्दी क्विज़ 1)

यहाँ क्लिक करें:  राजस्थान जी के महत्वपूर्ण प्रशनो के लिए यहाँ क्लिक करें (हिन्दी क्विज़ 2)

यहाँ क्लिक करें: बेसिक कंप्यूटर नालेज के लिए यहाँ क्लिक करें

Click Here for:राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, साहित्य, परंपरा के बारे मे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

allexam: Having done my graduation from technical university in B.Tech, I currently write for allexam.co.in. I write to keep track of all relevant information related to the Latest Govt Jobs and to create doorways for the aspirants.

View Comments

Leave a Comment