X
  • On 27th February 2016
Categories: Rajasthen GK

Rajasthan GK History & Political Science for RPSC & REET Exam

Rajasthan GK History & Political Science for RPSC & REET Exam

Candidates can check the Rajasthan Gk important questions for the upcoming examination of the Recruitment cum Eligibility Entrance Test (REET), Rajasthan Public service Commission (RPSC) and other government examination. Here candidates also can download the PDF file of the Rajasthan GK important questions.

!!! Latest Govt Jobs 2016
 

!!! Free Mock test for All Exam
 

!!! Important Study Notes for All Exam

Rajasthan GK Important questions (History & Political Science) in Hindi for upcoming exam RPSC & REET

Here Candidates also can check the RPSC 1st Grade School Lecturer and REET Level 1st & Level 2nd Exam Syllabus & important questions.

History Preparation Bag for RPSC & REET Exam in Hindi

राजस्थान सामान्य ज्ञान (इतिहास और राजनीति विज्ञान) के महत्वपूर्ण प्रशन आगामी परीक्षाओ के लिए (RPSC & REET)

You can get the important question for all competitive exams questions in Hindi. It is beneficiary for you for the all for RPSC, REET, and Rajasthan Patwari Exam 2015. Rajasthan Patwari Previous Year Question Paper Model Paper:

यहाँ देखे–रीट 2015 लेवल 1 और लेवल 2 के संपूर्ण पाठ्यकर्म के लिए यहा क्लिक करें

यहाँ देखे-RPSC प्रथम श्रेणी टीचर के संपूर्ण पाठ्यकर्म के लिए यहा क्लिक करें

History Preparation Bag for RPSC & REET Exam in Hindi

हिंदी में  RPSC और रीट परीक्षा के लिए इतिहास तैयारी थैला

 

  • भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी— सरोजनी नायडू
  • कौन व्यक्ति राष्ट्रपति की इच्छानुसार अपने पद पर बना रहता है— राज्यपाल
  • राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है— 35 वर्ष
  • किसी राज्य की कार्यपालिका की शक्ति किसमें निहित होती है— राज्यपाल में
  • राज्यपाल का वेतन-भत्ता किस कोष से आता है— राज्य की संचित निधि द्वारा
  • राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है— राज्यपाल
  • राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है— राष्ट्रपति
  • राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
  • ‘राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समान है’ ये शब्द किसके हैं— सरोजनी नायडू
  • किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधानसभा में कोई धन विधेयक पास नहीं होता है— राज्यपाल
  • किस व्यक्ति को हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है— राज्यपाल
  • राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है— विधानमंडल द्वारा
  • राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है— राज्यपाल
  • राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है— राज्यपाल
  • राज्यपाल का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष
  • राष्ट्रपति शासन में राज्य का संचालन कौन करता है— राज्यपाल
  • राज्यपाल विधानसभा में कितने आंग्ल-भारतीयों की नियुक्ति कर सकता है— एक
  • राज्यपाल की मुख्य भूमिका क्या है— केंद्र व राय के मध्य की कड़ी
  • किसी राज्य के राज्यपाल को शपथ ग्रहण कौन कराता है— उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश
  • किस राज्य में राष्ट्रपति शासन के अलावा राज्यपाल शासन भी लागू किया जा सकता है— जम्मू-कश्मीर
  • भारत के किस राज्य में प्रथम महिला राज्यपाल बनीं— उत्तर प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर के संविधान के अनुसार राज्य में अधिकतम कितने समय के लिए राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है— 6 माह
  • जम्मू-कश्मीर का ‘सदर-ए-रियासत’ पद नाम बदलकर कब राज्यपाल कर दिया गया— 1965 में
  • राज्य सरकार को भंग कौन कर सकता है— राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति
  • राज्य में नई वन नीति की घोषणा कब हुई-18 फरवरी, 2010
  • घडिय़ालों की प्रजाति को संरक्षित करने के लिए कौन सा अभयारण्य है-राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य
  • राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम है-श्रीमती सुमित्रासिंह (झुंझुनूं)
  • किसी भी राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी में रखने का आधार है-शिशु व मातृत्व दर
  • राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई-1 अप्रैल, 1979 में
  • राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भौगोलिक भाग वनाच्छादित है-7 से 9%
  • मारवाड का प्रताप किसे माना जाता हैं- चन्द्रसेन
  • राजस्थान में किसान आन्दोलन का जनक माना जाता है–विजय सिंह पथिक
  • उत्तर भारत का एकमात्र रावण मंदिर कहाँ है –जोधपुर
  • राजस्थान की मीरा बाई की जन्मभूमि है –मेडता सिटी
  • राजस्थान में भक्ति आन्दोलन प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है– घन्नाजी
  • राजस्थान के किस लोकदेवताने मुस्लिम आक्रमणकारी महमूद गजनवी के साथ युद्व किया था -गोगा जी
  • ढोल नृत्य किस क्षैत्र में किया जाता है- जालौर
  • राजस्थान का शासन सचिवालय कहॉ स्थित है -जयपुर
  • राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है- जोधपुर
  • एशिया की सबसे बडी ऊन की मण्डी कहा लगती हैं -बीकानेर
  • सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है-पांच
  • राज्य का आद्र्र जिला कहलाता है-झालावाड़
  • राजस्थान का 33वां जिला प्रतापगढ़ किस संभाग में है-उदयपुर
  • वस्त्र निर्यातक नगर का दर्जा किस शहर को दिया गया है-भीलवाड़ा
  • सूचना का अधिकार दिलाने का अभियान चलाने के लिए किसे मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया-अरूणा राय
  • राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी पद्मा कहां स्थित है-अजमेर
  • राजस्थान के लौह पुरूष माने जाते हैं-दामोदरलाल व्यास
  • राजस्थान के कौन से कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है-हनुमानगढ़
  • कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों से होकर गुजरती है-बांसवाड़ा व डूंगरपुर
  • गुरूशिखर की ऊँचाई है-1722 मीटर
  • राजस्थान के किन जिलों में कोई नदी नहीं है-बीकानेर व चूरू
  • कोलायत झील है-बीकानेर
  • 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का कुल जनघनत्व है-200 व्यक्ति/वर्ग किमी.
  • राजस्थान की पिछली पशु-धन संगणना सम्पन्न हुई-2007 में

Best of Luck Dear Candidates for your upcoming exam & your future …

Best wishes…..आपका अपना— मंदीप चौधरी

 

 

allexam: Having done my graduation from technical university in B.Tech, I currently write for allexam.co.in. I write to keep track of all relevant information related to the Latest Govt Jobs and to create doorways for the aspirants.

View Comments

Leave a Comment